Sonbhadra news : मुर्गों, मुर्गियों से भरी पिकअप पलटा, बाल - बाल बचे चालक व खलासी
हाथीनाला की तरफ जा रहा मुर्गो व मुर्गियों से लदा पिकअप वाहन गुरमुरा से लगभग एक किमी पहले अनियंत्रित होकर पलट गया।

फ़ोटो : मुर्गी, मुर्गियों से भरी पलटी पिकअप
sonbhadra
4:42 PM, August 27, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) थाना चोपन के गुरमुरा क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बुधवार की सुबह हाथीनाला की तरफ जा रहा मुर्गो व मुर्गियों से लदा पिकअप वाहन गुरमुरा से लगभग एक किमी पहले अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जाता है कि वाहन चलाते समय चालक का आंख लग गयी थी. जिससे मुर्गो व मुर्गियों से लदा पिकअप पलट गया. वहीं मुर्गो मुर्गियों से लदा वाहन पलटने से सैकड़ो मुर्गों व मुर्गियों कि मौत हो गयी । पिकअप पलटने की जानकारी मिलते ही राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई ,लोगों ने चालक व खलासी को वाहन से सुरक्षित निकाला । दुर्घटना में झारखंड जिला गढ़वा के निमियाडीह निवासी चालक अजीज (35) पुत्र सफीक व संगरहे निवासी खलासी अकलेम अंसारी (22) पुत्र फिरदोश बाल बाल बच गएजो मामूली रूप से चोटिल हुए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है ।
चालक अजीज ने बताया कि वाराणसी से करीब 25 कुंतल मुर्गा लोड कर गढ़वा जा रहे थे कि अचानक हल्की आंख लग गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब 10 से 15 कुंतल मुर्गों मुर्गियों की मौत हो गई ।