Sonbhadra news : इंटर कॉलेज तक जर्जर संपर्क मार्ग बनवाने व मनमानी फीस वृद्धि को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन
Sonbhadra news : इंटर कॉलेज तक जर्जर संपर्क मार्ग बनवाने व मनमानी फीस वृद्धि को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन

sonbhadra
6:32 PM, July 31, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)- स्थानीय स्थित सेक्टर बी चौराहे से आदित्य बिरला इंटर कॉलेज तक जर्जर संपर्क मार्ग बनवाने व मनमानी फीस वृद्धि को लेकर बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र पासवान के नेतृत्व में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाया गया।
वहीं सपा नगर अध्यक्ष पारसनाथ यादव नगर महासचिव मदन मोहन पिंटू साहनी अश्वनी कुमार उर्फ सोनू रमेश कुशवाहा सुनील चौधरी रिशु चंद्रवंशी अमानत रजत राम प्रसाद बजरंगी शमशेर अली उर्फ टाटा सपाइयों ने बताया कि आदित्य बिरला इंटर कॉलेज तक संपर्क मार्ग जर्जर हो चुका है लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट द्वारा अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है ना ही सड़क निर्माण करवाया है जो बिगत कई वर्षों से जर्जर हो चुका है आदित्य बिरला इंटर कॉलेज समस्त छात्र छात्राएं इसी जंगल झाड़ियों व पत्थरीली सड़क का प्रयोग कर रोज स्कूल आते जाते हैं और बरसात के मौसम विशैले जन्तु काटने का मन में डर बना रहता है और तो और अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा बच्चों को अच्छी सड़क तो बना नहीं पा रही ऊपर से हर वर्ष फीस में वृद्धि कर देती लेकिन जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक प्रबंधन ने पोर्टल पर मांगी गई रिपोर्ट में दरसाया है कि आदित्य बिरला इंटर कॉलेज द्वारा बच्चों से फीस नहीं ली जाती केवल विकास शुल्क लिया जाता है विद्यालय अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग द्वारा प्रदान की गई सब्सिडी के माध्यम से चलता है तो हर वर्ष मनमानी फीस वृद्धि क्यों की जातीं हैं इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम सपाई विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाते जल्द से जल्द सड़क बनाने व फीस वृद्धि रोकथाम हेतु मांग कर रहे हैं ।