Sonbhadra News : महंगे फीस से तंग लोगों को याद आई सरकारी दी यूपीएससीसी इंटर कॉलेज
सरकारी इंटर कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ना होने से प्राइवेट स्कूलों व अस्पतालों की मनमानी बढ़ते महंगे फीस से तंग लोगों को याद आने लगी नगर में पूर्व में रही सरकारी दी यूपीएससीसी इंटरमीडिएट कॉलेज

sonbhadra
8:09 PM, April 16, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय नगर क्षेत्र में सरकारी इंटर कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ना होने से प्राइवेट स्कूलों व अस्पतालों की मनमानी बढ़ते महंगे फीस से तंग लोगों को याद आने लगी नगर में पूर्व में रही सरकारी दी यूपीएससीसी इंटरमीडिएट कॉलेज व अस्पताल । नगर में एक सरकारी इंटर कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराए जाने की लोगों ने उठाई मांग।
गौरतलब हो कि सरकारी इंटर कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रहे लोगों ने बताया कि स्थानीय नगर क्षेत्र में पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी उत्तर प्रदेश सीमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यूनिट डाला सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना कराई गई थी जिसके द्वारा संचालित दी यूपीएससीसी इंटरमीडिएट कॉलेज व अस्पताल में स्थानियो के बच्चों को सरकार के द्वारा निर्देशित सस्ते दर शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान की जाती थी । सन 1991 में डाला गोलीकांड के बाद से ही सीमेंट फैक्ट्री की बदहाली स्थिति को देखते हुए सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित चल रहे विद्यालयों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं संचालित करने का प्रयास किया जा रहा था । बताया जा रहा है कि उस दौरान स्थानीय इंटर कॉलेज पर सरकार द्वारा एक प्रधानाचार्य को नियुक्त का प्रयास किया गया किंतु कुछ लोग निजी स्वार्थ के कारण प्रधानाचार्य कक्ष व कार्यालय में ताला लगा कर गायब हो गए उक्त प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया गया । जिसे राजनीति रूप दे दिया गया जिसका परिणाम सीमेंट फैक्ट्री के बिक्रीकरण के साथ ही विद्यालयों और अस्पताल को भी निजी संस्था को सौंप दिया गया । निजी कंपनी द्वारा आधिपत्य प्राप्त करने के बाद अंतर्गत विद्यालयों व इंटर कॉलेज नामकरण बदलकर विद्यालय संचालित किया जा रहा है । निजी कंपनी द्वारा मनमानी बढ़ाए जा रहे शिक्षा शुल्क से यहां निवास कर रहे अधिकांशत: स्थानीय गरीब व मजदूर वर्ग के लोग अपने बच्चों को निजी विद्यालय में शिक्षा देने में असमर्थ हो जा रहे हैं । सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र पासवान ने बताया कि नगर क्षेत्र में एक भी सरकारी इंटर कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नही है जिसके कारण ज्यादातर यहां निवास कर रहे मजदूर व गरीब वर्ग के लोग बच्चों को शिक्षा और स्थानियों को चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी मांग किया गया है । जनप्रतिनिधियों द्वारा जिनका कार्य क्षेत्र है उन्हें तो स्वत: संज्ञान लेकर समस्या का हल कराना चाहिए और वही राज्य मंत्री का गृह निवास क्षेत्र होने के बावजूद भी सरकारी शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा की बदहाली स्थानीय झेलने को मजबूर है ।
बबुंदर पाठक शंकर भारती लक्ष्मन कुशवाहा मदन अग्रहरि हरेराम गुप्ता,सुजीत भारती सिद्धांत आदि स्थानीय लोगों ने नगर क्षेत्र में सरकारी इंटर कॉलेज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराए जाने की मांग की है ।