Sonbhadra News : दुद्धी में आधार संशोधन के लिए भटक रहे लोग, आधार केंद्र न होने से बढ़ रही परेशानी
दुद्धी तहसील मुख्यालय पर बैंक एवं डाक घर का आधार सेंटर बन्द हो जाने के कारण परेशानी बढ़ गई हैं और दर्जनों ग्रामीण प्रतिदिन बैंक और डॉक घर से पूछताछ करके वापस लौट जा रहे हैं।

आधार सेंटर पर अपनी बारी का इंतजार करते लोग
sonbhadra
8:16 PM, April 22, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी (सोनभद्र) । दुद्धी तहसील मुख्यालय पर बैंक एवं डाक घर का आधार सेंटर बन्द हो जाने के कारण परेशानी बढ़ गई हैं और दर्जनों ग्रामीण प्रतिदिन बैंक और डॉक घर से पूछताछ करके वापस लौट जा रहे हैं।दुद्धी में इस समय मात्र एक आधार सेंटर ब्लॉक संसाधन केंद्र का संचालित हैं जहाँ सिर्फ बच्चो का आधार अपडेट एवं संशोधन का कार्य चल रहा हैं। वहां भी भीड़ इतनी बढ़ जा रही हैं कि लोगों को बिना आधार कार्ड बनवाएं एवं सुधरवाएं ही निराश होकर वापस लौट रहे हैं वही इन दिनों भीषण गर्मी व हीट वेब बढ़ जाने के कारण घरों से लोगों का निकलना दुश्वार है वही बच्चों के अभिभावक आधार कार्ड संशोधन एवं बनवाने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही केंद्र पर पहुंचकर भूखे प्यासे आधार कार्ड संशोधन हेतु बैठे रहते हैं फिर भी उनका आधार कार्ड नहीं सुधर पा रहा है,एक तरफ जहां बच्चों के पठन-पाटन का समय परिवर्तन कर सुबह 7:30 बजे से 12:00 तक किया गया है, ताकि हीट वेब बचा जा सके वही बच्चों को लेकर सुबह से शाम तक आधार कार्ड सेंटर के बाहर परिजन बैठे रहते हैं इस संबंध में मुड़ीसेमर के मनोज पाल, करहिया के उमेश, हथावानी के राजू, मनबसा के सूरज सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग अपने बच्चों का आधार कार्ड सुधरवाने के लिए विगत तीन दिनों से दौड़ रहा हूं लेकिन आधार कार्ड नहीं सुधार पा रहा है वही इतनी भीषण गर्मी है कि कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब कौन बीमार हो जाए, रंन्नू निवासी राजेश कुमार ने बताया कि दो बच्चों को लेकर ब्लॉक संसाधन परिसर में बने आधार सेंटर का चक्कर काट कर बेटियों को लेकर 10 वापस चला जाता है आज चौथा दिन है दुद्धी क्षेत्र में केवल एक ही स्थान पर आधार संबंधित कार्य हो रहा है जिससे लोगों को अत्यधिक समस्या हो रही है केवल एक दिन में 25 से 30 लोगों का ही आधार कार्ड बन पा रहा है एवं सुधर पा रहा है जिससे दूर दराज से आए परिजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यदि दुद्धी विंधमगंज अमवार सहित घने आबादी वाले जगह पर आधार केंद्र खुलने की आवश्यकता है। परेशान परिजनों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि दुद्धी तहसील मुख्यालय पर कम से कम पांच आधार सेंटर खोले जाने चाहिए वही विंढमगंज, अमवार, महुली सहित अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड संशोधन केंद्र खुलना चाहिए जिससे आमजन को परेशानियों को सामना न करना पड़े और लंबी दूरी भी नहीं जाना पड़े। समस्याओं को लेकर आधार कार्ड संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 6:00 बजे से ही उन लोगों की लंबी लाइन केंद्र पर इकट्ठा हो जा रहा है जिससे बहुत भीड़भाड़ लगने के वजह से समस्या हो रही है एक दिन में कम से कम 25 आधार कार्ड सुधरे एवं बनाए जा रहे हैं वहीं सरकारी स्कूलों के 15 आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिससे समस्या हो रही है।दुद्धी कस्बे में सिर्फ एक ही आधार केंद्र संचालित हो रहा है जिससे प्रतिदिन भीड़ इकट्ठा हो जा रही दुद्धी में पहले से बंद एवं नए आधार कार्ड सेंटर खोला जाना अत्यंत आवश्यक है।