Sonbhadra News : ओबरा में मुस्लिम समाज के लोगों ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब
महाशिव रात्रि के अवसर पर नगर में निकली विशाल शिव बारात का जगह-जगह तोरणद्वार सजा कर स्वागत किया गया।

sonbhadra
10:14 PM, February 26, 2025
कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
ओबरा (सोनभद्र) । महाशिव रात्रि के अवसर पर नगर में निकली विशाल शिव बारात का जगह-जगह तोरणद्वार सजा कर स्वागत किया गया। हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी ओबरा की ओर से गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुये इस वर्ष भी सदभावनार्थ बारातियो का बढ्र-चढ कर स्वागत किया गया। बारातियो ने भी पूरे उत्साह के साथ पडाव कर हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी द्वारा किये गये सूक्ष्म जलपान और स्वागत के प्रति समर्पित दिखे। समाजकल्याण मंत्री संजीव गौड भी अपने लाव लस्कर के साथ कुछ देर हिन्द गौरव वेलफेयर सोसाईटी के पंडाल में मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ भेट कर आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष शहजादे खान, सचिव शमशाद आलम, कोषाध्यक्ष जुम्मन अंसारी, संरक्षक जियाउद्दीन चैधरी, शाहिद अख्तर, कमरूद्दीन, महमूद आलम, इमरान खान, खुर्शीद आलम, राज अली अंसारी, मो फिरोज, मो अली, सैयद आरिफ, मो शाकिर अंसारी, हैदर इमाम, शोएब खान, जीशान अहमद आदि मौजूद रहे।