Sonbhadra news : रोरवा में नाली पर ढक्कन (पटिया) नहीं लगने से गिरकर चोटिल हो रहे हैं राहगीर
रोरवा में पूर्व में सडक के किनारे बना नाली में ढक्कन नहीं लगाने से आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

sonbhadra
5:25 PM, November 1, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन सोनभद्र - स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रोरवा में पूर्व में सडक के किनारे बना नाली में ढक्कन नहीं लगाने से आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कांग्रेसी नेता मदन जायसवाल ने बताया कि पिछले पंचवर्षीय में सड़क के किनारे नाली का निर्माण कराया गया था जिसे अधुरा छोड़ दिया गया, सबसे ज्यादा परेशानी नाली पर ढक्कन नहीं लगने से हो रहा है जिसे लगवाने के लिए 2023 से लगातार एडीओ पंचायत, बीडीओ व पंचायत सचिव से शिकायत किया गया परन्तु सभी अधिकारियों द्वारा दो वर्षों से महज़ आश्वासन ही मिल रहा है। परन्तु आज तक पटिया नहीं लग सका जिसके कारण आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं इसके अलावा लाइक, ट्रैक्टर का फसना आम बात सी हो गई है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए तत्काल पटिया लगवाने की गुहार लगाई है।



