Sonbhadra News : मां- बाप ही निकले बेटी के हत्यारे, चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने अपनी ही पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दुसरे लोगों पर फर्जी आरोप लगाकर फंसाने के मामले में घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतिका के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

sonbhadra
9:08 PM, January 9, 2026
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपनी ही पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दुसरे लोगों पर फर्जी आरोप लगाकर फंसाने के मामले में घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतिका के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 05जनवरी को पुलिस को सुचना मिली की महुआंव पाण्डेय गांव में रामलखन के घर में उसके पुत्री का शव पड़ा हुआ है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की हम लोग दुसरे कमरे में सो रहे थे और दो लोगों ने मेरी पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों, परिस्थितिजन्य तथ्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि उसके पिता द्वारा ही गला दबाकर की गई थी और इसमें माता का भी सहयोग था। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के पश्चात आरोपी पिता द्वारा स्वयं को पीड़ित दर्शाते हुए पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
जानकारी के मुताबिक हत्या की वजह यह बताया जा रहा है कि मृतका का चक्कर कहीं और था। वह अपने मनचाहे युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन माता पिता कहीं अन्य के लिए दबाव बना रहे थे। यह बात रामलखन और कृष्णावती के गले नहीं उतरी। उन्होंने सुनियोजित ढंग से उसे गांव मे दूसरे सुनसान स्थान वाले घर पर गला दबाकर हत्या कर दी।और शक कहीं और चला जाए इसके लिए गाँव के दो लोगों के विरुद्ध झूठा मुकदमा लिखवा दिया।
पुलिस ने हत्या के मामले में शुक्रवार को मृतका के पिता रामलखन व माता कृष्णावती निवासी महुआंव पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया की हत्या करने वाले पिता रामलखन पर पुर्व में हत्या समेत छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।



