Sonbhadra News : पराली की आग गांव तक पहुँची, मड़हा समेत अन्य सामान जलकर ख़ाक
ग्राम रानीतारा में समय लगभग अपराह्न 4:30 बजे खेत में जल रही पराली की आग ने उस समय तांडव मचाना शुरू कर दिया जब तेज आंधी की वजह से आग विकराल रुख अख्तियार करते हुए गांव तक पहुँच गयी।

sonbhadra
11:58 PM, April 27, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थानानान्तर्गत ग्राम रानीतारा में समय लगभग अपराह्न 4:30 बजे खेत में जल रही पराली की आग ने उस समय तांडव मचाना शुरू कर दिया जब तेज आंधी की वजह से आग विकराल रुख अख्तियार करते हुए गांव तक पहुँच गयी। जिससे उसी गांव के एक व्यक्ति का मड़हा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीतारा गांव के ही एक किसान ने अपने खेत में पराली जलाने के लिए आग लगाया था कि अपराह्न 4:30 तेज आंधी आ गयी जिससे आग़ तेजी से बढ़ते हुए गांव के धीरज कुमार यादव पुत्र शिवनाथ यादव के घर तक पहुंच गई । भुक्तभोगी के अनुसार आग से लगभग 50 कुंतल गेहूं का भूसा और दो बीघा खेत का पुआल, एक मड़हा और मड़हे में रखा हस्ती पाइप और स्टार जल गया इस तरह से भुक्तभोगी को काफी क्षति हुई है सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है l मुक्तभोगी ने पहले तो डायल 112 को सूचित किया। प्रभारी थाना निरीक्षण राजेश सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है कुछ क्षति हुई है अभी किसी की तरफ कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।