Sonbhadra News : पंचमुखी हनुमान मंदिर हनुमत धाम पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पौध रोपण
सावन के तीसरे सोमवार को सदर विधायक भूपेश चौेबे द्वारा हाथीनाला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर हनुमत धाम पर अखण्ड कीर्तन, महारूद्राभिषेक के पश्चात भब्य भंडारे का आयोजन किया गया।

sonbhadra
9:49 PM, July 28, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । सावन के तीसरे सोमवार को सदर विधायक भूपेश चौेबे द्वारा हाथीनाला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर हनुमत धाम पर अखण्ड कीर्तन, महारूद्राभिषेक के पश्चात भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा समेत अन्य विभागो के अधिकारी गण मौजूद रहे। इस दौरान सदर विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रिवेणी वन समेत कदम,आम आदि का पौध रोपण किया गया।वृक्षा रोपण में फलदार व छायादार पेड़ो में 30 पेड़ आम, 30 पेड़ अमरूद, 30 पेड़ नीबू, 30 पेड़ आवला, एक त्रिवेणी वन (पीपल,पाकड़ व नीम), शेष कंजी के पेड़ लगाया गया है। इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौेबे ने बताया कि मंदिर परिसर में दो सौ से अधिक वृक्षारोपण किया गया है।यह मंदिर बहुत जागृत स्थान है।तीन दसक पूर्व जब आवागमन के साधन नहीं था तब मंदिर एक राहगीरो का रूकने का एक साधन हुआ करता था।यह मंदिर सिद्धपीठ के नाम से भी सुविख्यात है।इस दौरन एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार,रमेश मिश्रा,कथावाचक दिलीप भारद्वाज,श्रवण सिंह गोंड, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा,संजीव तिवारी, उप प्रभागीय बनाधिकारीओबरा अभिषेक राय, वन रेंजर इंद्रजीत पाल ,विजनन्दन यादव, संतोष बबलू ,धीरेंद्र प्रताप सिंह ,संदीप सिंह, अवनीश पांडे ,विशाल कुमार विपिन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।