Sonbhadra News : भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध, जिले के खिलाड़ियों ने बताया शहीदों का अपमान
एशिया कप में आज शाम भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस पर विरोध तेज हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों की वजह से जिले के खेल प्रेमी और खिलाड़ी भावुक हैं......

sonbhadra
8:09 PM, September 14, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । एशिया कप में आज शाम भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस पर विरोध तेज हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों की वजह से जिले के खेल प्रेमी और खिलाड़ी भावुक हैं। इसे शहीदों के बलिदान का अपमान बताते हुए टीवी पर मैच न देखने की अपील की गई है।
सोनभद्र के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी श्रीराम सिंह ने कहा है कि "जिस देश की जमीन से हमारे जवानों पर गोलियां चलती हैं, उसके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का मजाक बनाने जैसा है, यह मैच रद्द होना चाहिए।"
जिले के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी पंकज ओझा का कहना है कि "जब बार-बार हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं तो हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर कैसा संदेश देंगे। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। यह मैच शहीद परिवारों को चोट पहुंचाने वाला होगा।"
क्रिकेट खिलाड़ी ब्रज भूषण मौर्या, राहुल चौरसिया और प्रदीप चौबे आदि ने कहा कि "क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है, यह देश की प्रतिष्ठा का सवाल है। पाकिस्तान के साथ खेलना शहीदों की शहादत के साथ धोखा है। सोशल मीडिया पर भी इस मैच का बहिष्कार करने की मांग जोर पकड़ रही है।"
वहीं एक अन्य क्रिकेट प्रेमी अंशु चौबे ने कहा कि "भारत-पाकिस्तान का मैच होना चाहिए और पाकिस्तान को ना सिर्फ जंग के मैदान में बल्कि क्रिकेट के मैदान में भी उसकी नानी याद दिलाना चाहिए, यहीं देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"
वहीं चुर्क निवासी राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी रंजना केशरी और एथलीट इशरत कुरैशी का कहना है कि "पहलगाम के शहीदों को याद रखो, पाकिस्तान से कोई खेल नहीं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलकर ही देश शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकता है।"