Sonbhadra News : बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल रेफर
बीती रात एक बाइक पर सवार तीन दोस्त पुलिया से टकरा कर घायल हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो को रेफर कर दिया।

sonbhadra
5:16 PM, January 28, 2026
पी के विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । मंगलवार की मध्य रात्रि में पानी टंकी बरवाही खोली कचनरवा पर देखरेख करने वाले युवक शेषमणि उर्फ़ पकडू 18 वर्ष पुत्र अजय चेरो अपने दो दोस्तों के साथ रात में मोटर साइकिल से बरवाही खोली से कचनरवा मार्केट की तरफ आ रहे थे कि बरवाई खोली पानी टंकी के समीप एक पुलिया में टकरा गए । जिससे तीनों बाइक सवार दोस्त घायल हो गये। परिजनों ने घटना की सूचना 112 को दिया । पुलिस एम्बुलेंस से सभी को लेकर कोन सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डाक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। शेष दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों से मिलीं जानकारी के अनुसार शेषमणि पानी टंकी पर रहकर देखरेख करता था। वहीं गांव के भी दोनों दोस्त भी आ गये और बाइक चलाना सिखाने की बात करने लगे । सभी तीनों बाइक पर सवार होकर कचनरवा बाजार की ओर आते समय पुलिया से टकराते ही दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसमें कृष्णा कुमार की मौत हो गई।सभी निवासी बरवाहीखोली कचनरवा के हैं ।भोर में एम्बुलेंस से कोन सीएचसी लाया गया। खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।



