Sonbhadra News : विषाक्त पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत
जुगैल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ खाने से उसकी मौत हो गयी । पुलिस घटना के पीछे का कारण पता लगाने में जुट गई है ।

sonbhadra
1:38 PM, March 26, 2025
रवींद्रनाथ पाठक/घनश्याम पांडे (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमिया में एक व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई । जब घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो तत्काल आनंन फानन में सीएचसी चोपन ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया । मृतक का नाम संदीप पाल पुत्र स्वर्गीय लालता पाल उम्र लगभग 27 वर्ष ग्राम सेमिया है । घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रणय प्रशुन श्रीवास्तव अपने टीम के साथ जांच करके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । पुुलिस अब विषाक्त पदार्थ खाने के कारण जानने में जुट गई है । घटना केेके बाद से परिवार का रो-रो के बुरा हाल हो गया है ।पूरे गाव में शोक व्याप्त है ।