Sonbhadra News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सेंधुआरी गांव में हैंडपंप बनाते समय हैंडपंप का पाईप उपर से गुजर रहे 11000 के तार से छू गया, जिससे एक अधेड़ की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया ।
sonbhadra
11:12 PM, March 17, 2025
अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)
रामगढ़ (सोनभद्र) । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सेंधुआरी गांव में हैंडपंप बनाते समय हैंडपंप का पाईप उपर से गुजर रहे 11000 के तार से छू गया, जिससे हैंडपंप बना रहे मिस्त्री दशमी राम पुत्र रामौतार उम्र 55 वर्ष निवासी मगरहथा व जगरनाथ उम्र 40 वर्ष निवासी सेंधुआरी करेंट की चपेट में आ गए । ग्रामीणों द्वारा ऐम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा लाया गया जहां डाक्टर ने दशमी राम को मृत घोषित कर दिया व जगरनाथ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । सूचना पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया ।