Sonbhadra News : अनियंत्रित आटो पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन घायल
मंगलवार की सांय रोहगी में आटो अनियंत्रित होकर पलटने से चालक रामनिहोर चेरो 45 वर्ष पुत्र स्व रातुल निवासी चाची खुर्द थाना कोन की मौत हो गई ।

sonbhadra
9:48 PM, January 20, 2026
पी के विश्वकर्मा (संवाददाता)
० आटो से मां को लेने गया था भाई, बहन व बच्चे
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन तेलगुडवा मार्ग पर बालू साइड रोगही में आपने बहन मदरिया पडरक्ष से मां गुलजरिया को लेकर वापस चांची कला लौट रहा था कि मंगलवार की सांय रोहगी में आटो अनियंत्रित होकर पलटने से चालक रामनिहोर चेरो 45 वर्ष पुत्र स्व रातुल निवासी चाची खुर्द थाना कोन की मौत हो गई । वहीं आटो पर सवार मृतक के भांजी अनिता 25 वर्ष,बहन लीलावती 48 वर्ष मां गुलजरिया 75 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रामनिहोर के मां गुलजरिया 15 दिनों से अपने बेटी के यहां मदरिया पडरक्ष गई थी जहां उसे पैरालिसिस हो गया जिसे देखने के लिए मंगलवार को रामनिहोर अपने चेहरे भाई ललित मोहन समेत बहन भांजी समेत 7 लोग सवार होकर एक आटो से चालक रामनिहोर अपने मां को लेने मदरिया बहन के यहां गया व सांय 4 बजे वापस अपने घर चांची खुर्द आ रहा था कि रोहगी में सामने से आ रहा ट्रक को देखकर बचने के लिए अचानक मोड़ा कि आटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार सभी घायल हो गए, आनन फानन में सभी को कोन निजी अस्पताल लाया गया जहां देखते ही रामनिहोर को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, शेष सभी घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें भांजी अनिता व मां गुलजरिया को गम्भीर चोटें आई हैं शेष सभी ठीक हैं। मृतक रामनिहोर एकलौता पुत्र था जो ड्राइवरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था जिसके छ लड़की व एक मासूम लड़का है जिसके सर से पिता का साया उठ गया।



