Sonbhadra News:दुद्धी में एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच 19 जनवरी को झारखण्ड और यूपी के बीच
दुद्धी में एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच 19 जनवरी को झारखण्ड और यूपी के बीच होगा। उक्त आशय की जानकारी आयोजक मंडल के रविंद्र जायसवाल ने दी।
महिला क्रिकेट मैच
sonbhadra
7:34 PM, January 18, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर 19 जनवरी दिन रविवार को महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया हैं। महिला मैच के आयोजक रविंद्र जायसवाल ने बताया कि जायसवाल क्लब के तत्वावधान में इछिता कप महिला मैच का आयोजन झारखण्ड के रांची और यूपी के वाराणसी के बीच खेला जायेगा।उन्होंने बताया कि महिला क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट के यूनिट हेड मनीष गर्ग होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रासिम इन्डस्ट्रीज के विकास माहेश्वरी होंगे। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय महिला मैच मैत्रीपूर्ण मैच के रूप में खेला जायेगा।