Sonbhadra news : दीपावली के अवसर पर रोटरी क्लब रेणुकूट के सदस्यों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ बिताए खुशियों के पल
दीपावली पर्व केवल घरों में दीप जलाने का अवसर नहीं, बल्कि दिलों में रोशनी भरने का भी प्रतीक है।

sonbhadra
12:33 PM, October 17, 2025
मनोज वर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट, । दीपावली पर्व केवल घरों में दीप जलाने का अवसर नहीं, बल्कि दिलों में रोशनी भरने का भी प्रतीक है। इसी पावन भावना को साकार करते हुए रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा “खुशियों के पल” नाम से इस वर्ष एक प्रेरणादायी पहल की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा करना था।
इस कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए रोटेरियन हेमंत लोढ़ा जी के प्रयास से पास के अत्यन्त पिछड़े आदिवासी बाहुल्य "कटौली ग्राम" के सेमरा टोला का चयन किया गया जहाँ स्थानीय समाजसेवी श्री राज कुमार जी एवं ग्राम प्रधान प्रकाश भारती के सहयोग से गांव के बच्चों को चौपाल पर एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच पटाखे, फुलझड़ियां, नमकीन, मिठाई एवं उपहार सामग्री का वितरण किया गया। जब छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में पटाखे और मिष्ठान पहुँचे, तो उनके चेहरों पर जो मासूम मुस्कान खिली वह किसी दीपक की लौ से कहीं अधिक उज्जवल थी। उन पलों में ऐसा लगा मानो गाँव के हर कोने में आनंद और उत्सव की गूंज फैल गई हो। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास देखकर उपस्थित सभी सदस्य एवं ग्राम वासी भावविभोर हो उठे।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन संजय रूंथला ने बताया कि रोटरी का उद्देश्य समाज में सेवा, सद्भाव और खुशियाँ फैलाना है, और ऐसे अवसर हमें सामाजिक जुड़ाव का सच्चा अर्थ समझाते हैं।
सचिव रोटेरियन अजीत अस्थाना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के साथ ऐसा कार्यक्रम आयोजित करना एक यादगार अनुभव रहा, उन्होंने कहा कि भविष्य में भी रोटरी क्लब रेणुकूट निरंतर ऐसे सामाजिक सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सहयोग, करुणा और प्रसन्नता का संदेश देता रहेगा। जिसका सभी सदस्यों द्वारा अपार समर्थन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान प्रकाश भारती , समाजसेवी राजकुमार यादव के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।