Sonbhadra News :डॉक्टर्स एवं बर्थ डे पर पूर्व चेयरमैन दम्पति ने किया रक्तदान, क्षेत्रवासियो के लिए अस्पताल खोलकर अपने डॉक्टर बिटिया को किया समर्पित
डॉक्टर को धरती का भगवान का स्वरूप कहा जाता हैं, जिसकी कितनी अहमियत होती हैं यह एक मरीज ही बता सकता हैं। अगर किसी मरीज को समय पर उपचार मिल जाता हैं तो उसकी जीवन अमूल्य हो जाती हैं इसी सोच के साथ मंगलवा

sonbhadra
11:01 AM, July 2, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र। डॉक्टर को धरती का भगवान का स्वरूप कहा जाता हैं, जिसकी कितनी अहमियत होती हैं यह एक मरीज ही बता सकता हैं। अगर किसी मरीज को समय पर उपचार मिल जाता हैं तो उसकी जीवन अमूल्य हो जाती हैं इसी सोच के साथ मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर दुद्धी पूर्व चेयरमैन सुनीता कमल सदम्पति रक्तदान किया।समाजसेवी कमल कुमार कानू ने कहा कि मेरा सपना था कि दुद्धी क्षेत्र के लिए एक अस्पताल हो जहाँ सस्ता इलाज सुलभ हो, इसी सोच के साथ बिटिया को एम बी बी एस कराया और एम बी बी एस का कोर्स पूर्ण होने के आज डॉक्टर्स डे पर दम्पति सहित रक्तदान करने के साथ कस्बे के रामनगर रोड स्थित भवन में मां शकुंतला मेमोरियल अस्पताल का उद्घाटन बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर सहित अन्य गणमान्य के द्वारा कराया।इस दौरान वह अपनी पूर्व की संघर्षशील जीवन को याद कर भावुक हो गए और कहा कि यह अस्पताल गरीबों के लिए समर्पित होगा जहाँ हमारी बिटिया डॉ मुस्कान सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।इस कुल 9 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। उद्घाटन के अवसर पर आए हुए समस्त मरीजों का निःशुल्क जाँच एवं इलाज किया गया।बता दें कि एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के साथ-साथ समाजसेवी कमल कुमार कानू की जन्मदिन भी थी जिसको यादगार बनाने के लिए अस्पताल उद्घाटन की तिथि 1 जुलाई निश्चित की गई थी।
इस दौरान दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, विष्णुकांत तिवारी,अरुणोदय जौहरी,खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमनाथ,सोनाँचल इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रबंधक आर पी श्रीवास्तव,कुल भूषण पाण्डेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रकाश जायसवाल, डॉ राजेश सिंह,अमरनाथ जायसवाल, कृष्ण कुमार,शैलेश मोहन,प्रभु सिंह कुशवाहा, पंकज जायसवाल, अजीत सहित काफ़ी संख्या में नगरवासी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।