Sonbhadra news : शिकायत पर क्षेत्रीय अधिकारी जे.एन. तिवारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा सचित उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिया गया था।

sonbhadra
6:32 PM, November 13, 2025
घनश्याम पांडे (संवाददाता)
* नगर पंचायत को जल्द इस स्थान से साफ सफाई ब्लिचिंग गिराने का कड़े निर्देश, साथ ही रिपोर्ट भी भेजे
ओबरा सोनभद्र। सेवा संकल्प टीम के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा सचित उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिया गया था जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार की सायं क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जे.एन. तिवारी ने ओबरा कूड़ा फेंके जाने वाले स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया।राकेश केशरी ने अपने पत्र में बताया था कि ओबरा नगर पंचायत द्वारा शहर का समस्त कूड़ा ट्रॉली के माध्यम से ओबरा तापीय परियोजना की भूमि (सेक्टर-9 मार्ग किनारे) फेंका जा रहा है, जिसमें प्लास्टिक कचरा मृत पशु भी शामिल है। यह स्थान आवासीय इलाकों और विद्यालयों के नजदीक है, जिससे लोगों को दुर्गंध और प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ रही है। रहवासियों की समस्या व शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय अधिकारी जे.एन. तिवारी मौके पर पहुंचे, जहां नगर पंचायत ओबरा के कर्मचारी लिपिक सुधांशु मिश्रा, कार्यालय सहायक राजेश यादव, संतलाल व ओबरा परियोजना के अधिकारी अधिशासी अभियंता सदानंद यादव,रविन्द्र कुमार,अतुल जी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कचरे के ढेर, जले हुए प्लास्टिक और आसपास फैली दुर्गंध को देखकर उन्होंने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया।बताया जा रहा है कि निरीक्षण के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारी को अवगत कराया जायेगा ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके साथ ही नगर पंचायत को जल्द से जल्द इस कूड़े को हटवाने ब्लीचिंग का प्रबंध कर साफ सफाई सुनिश्चित करे जिससे कि आस के लोगो को समस्या न हो।राकेश केशरी ने कहा यह ओबरा नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों की खुली अवहेलना है। उम्मीद है कि अब इस पर कठोर कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में इस तरह का प्रदूषण न फैल सके।क्षेत्रीय जांच के बाद स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर पंचायत ओबरा को तत्काल कूड़ा निस्तारण के लिए निर्धारित स्थल आवंटित किया जाए और ओपन डंपिंग तथा प्लास्टिक जलाने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाई जाए मौके पर वृक्षारोपण की मांग किया गया।



