Sonbhadra News : अंबेडकर जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा स्वाभिमान एवं सम्मान दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत चोपन के वार्ड नंबर 9 यादव बस्ती में समाजवादी पार्टी द्वारा (पीडीए) स्वाभिमान एवं सम्मान दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंबेडकर जयंती मनाते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
sonbhadra
6:10 PM, April 14, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत चोपन के वार्ड नंबर 9 यादव बस्ती में समाजवादी पार्टी द्वारा (पीडीए) स्वाभिमान एवं सम्मान दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रमेश सोनी ने किया तथा संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन, विचारों और उनके द्वारा बनाए गए संविधान पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने बाबा साहब के संविधान को विश्व का सबसे मजबूत संविधान बताते हुए कहा कि इसी संविधान के कारण ही पिछड़े, दलित और वंचित वर्गों को स्वाभिमान, सम्मान और अधिकार प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों को कलम वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार के शासन में पिछड़ों का आरक्षण और मौलिक अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है, जिसका समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से विरोध करती है। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए (पीडीए) के जननायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर नजमुद्दीन इद्रीशी,प्रदेश सचिव अ.सं.सभा, सत्यदेव पांडेय, महेंद्र निषाद, जाकिर हुसैन, नसरुद्दीन इदरीशी, अभिषेक दुबे, उपेंद्र सेन, मनोज यादव, मनोज भारती, नागेंद्र यादव, नरेश यादव, रोशन रावत, सुरेश, उमेश, सियाराम यादव, अनिल सहित कई दर्जनों लोग उपस्थित रहे।