Sonbhadra News : पेड़ से लटककर अधेड़ ने की आत्महत्या
थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरहरा टोला गौरघाटी में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
sonbhadra
5:05 PM, May 8, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरहरा टोला गौरघाटी में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मृतक गौरघटी तिराहे पर आम के पेड़ में रामनारायण (50) पुत्र स्व0 रामपति निवासी ग्राम पंचायत अघोरी खास ने आम के पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।