Sonbhadra News : ओबरा थाना प्रभारी ने बैठक कर सिम विक्रेताओं को दिए निर्देश
जिले के समस्त सर्किल अन्तर्गत थानों पर क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा सिम विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ जागरूकता मीटिंग का आयोजन किया गया ।

सिम विक्रेताओं से बैठक करते ओबरा थाना प्रभारी
sonbhadra
7:57 PM, May 10, 2025
राकेश अग्रहरि
ओबरा (सोनभद्र) । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा साइबर अपराधों और फर्जी सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से जिले के समस्त सर्किल अन्तर्गत थानों पर क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा सिम विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ जागरूकता मीटिंग का आयोजन किया गया । इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सिम कार्ड की बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग को रोकना था।शनिवार को ओबरा थाना परिसर पर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने सभी सिम विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे ग्राहकों का पूरा विवरण( नाम, पता, मोबाइल नंबर, सिम एक्टिवेशन तारीख, और अन्य आवश्यक जानकारी) निर्धारित प्रोफार्मा में दर्ज करें। साइबर फ्रॉड और अन्य अपराधों में फर्जी सिम के उपयोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए, विक्रेताओं को इसके बारें में समझाया गया। सिम डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपने रिटेलर्स का पूरा रिकॉर्ड रखने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।साथ ही सभी सिम विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स से अपील की कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें और साइबर अपराधों को रोकने में सहयोग करें। नागरिकों से भी अनुरोध है कि वे सिम खरीदते समय केवल अधिकृत विक्रेताओं से संपर्क करें और अपनी पहचान का दुरुपयोग होने से बचें।इस मौके पर एसआई राम सिंह यादव,राम लोचन यादव आदि मौजूद रहे।