Sonbhadra News : प्राइवेट विद्यालयों में मनमाने फीस बढ़ोत्तरी क़ो लेकर भड़के NSUI कार्यकर्ता, DIOS क़ो सौंपा ज्ञापन
गुरुवार क़ो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल की बढ़ती फीस व पुस्तक के दाम में मनमानी बढ़ोत्तरी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक....

ज्ञापन सौंपते NSUI के कार्यकर्ता.....
sonbhadra
5:15 AM, April 4, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । गुरुवार क़ो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल की बढ़ती फीस व पुस्तक के दाम में मनमानी बढ़ोत्तरी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर DIOS क़ो ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान NSUI जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि "देखा जाए तो जनपद में संचालित विद्यालयों में प्रति वर्ष मानमने तरीके से फीस बढ़ती जा रही है. आम जनमानस जहां एक और महंगाई से त्रस्त है वहां बच्चों की शिक्षा को लेकर भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर एडमिशन के नाम पर पैसा लिया जाता है वह दूसरी ओर फीस के नाम पर पर भी मनमाना वसूली की जा रही है । निजी स्कूलों में बच्चों के ड्रेस के नाम पर हर साल दामो पर बढ़ोतरी होती चली जा रही है साथ में विद्यालय में चल रहे पुस्तकों पर भी दाम का अंकुश नहीं है। कुल मिलाकर शिक्षा माफियाओं द्वारा अभिभावकों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। इन शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाने के बजाय सरकार इसमें मौन सहमति दे रही है।"
इस दौरान NSUI विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सत्यम पांडेय, अफजल खान, सौम्य सोनकर, चंदमणि वियार, शिवांग पाठक, आयुष तिवारी, शिवा कुमार, शुभम् शर्मा, सौम्य सिंह संदीप यादव व रोहन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।