Sonbhadra News : छात्र संघ चुनाव एवं छात्रों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा NSUI - गौतम आनंद
आज उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय छात्र संगठन (पूर्वी जोन) के नवनियुक्त कार्यकारी सदस्य/प्रभारी मिर्जापुर आनंद गौतम का सोनभद्र पहुंचने पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने......

NSUI (पूर्वी जोन) के नवनियुक्त कार्यकारी सदस्य/प्रभारी मिर्जापुर आनंद गौतम का स्वागत करते NSUI कार्यकर्ता.....
sonbhadra
6:59 PM, December 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय छात्र संगठन (पूर्वी जोन) के नवनियुक्त कार्यकारी सदस्य/प्रभारी मिर्जापुर आनंद गौतम का सोनभद्र पहुंचने पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला चौराहा पर पर गर्म जोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात PWD गेस्ट हॉउस में नवनियुक्त कार्यकारी सदस्य/प्रभारी मिर्जापुर आनंद गौतम पत्रकारों से मुख़ातिब हुए।
नवनियुक्त उत्तर प्रदेश (पूर्वी जोन) के कार्यकारी सदस्य/प्रभारी मिर्जापुर जनपद गौतम आनंद ने कहा कि "छात्र राजनीति/ छात्र संघ चुनाव को बन्द कर मौजूदा सरकार ने छात्र राजनीति को रोकने का काम किया अगर देखा जाए तो छात्र संघ चुनाव राजनीति की पाठशाला थी जहां पर छात्रों की लड़ाई लड़ने के बाद समाज की लड़ाई, प्रदेश की लड़ाई, देश की लड़ने का काम देश का युवा करता था लेकिन उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले 10 साल से ज्यादा जब से वर्तमान सरकार चल रही है, चुनाव को रोककर छात्रों के अधिकारों का हनन किया है। जहां एक ओर शिक्षा महँगी हुई है वही कापीकिताब के मूल्य भी बढ़े हैं जा एक और प्रति व्यक्ति आय कम हुई है वही महंगाई दर बढ़ी है कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे वहीं कॉलेज में चुनाव बंद कर छात्रों की आवाज को भी दबाने का काम सरकार ने किया। सोनभद्र के अंदर जहां दुद्धी विधानसभा और ओबरा विधानसभा दोनों जगह डिग्री कॉलेज में चुनाव होते हैं थे उन कॉलेज का भी चुनाव बंद हो गया है जिसकी लड़ाई हम लड़ेगे। वही मिर्जापुर में भी छात्रों के साथ मिलकर उनकी हर संभव लड़ाई लड़ने का काम NSUI करेगा।"
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु), प्रमोद प्रजापति, सुधीर मिश्रा, सौम्य सोनकर, मिथिलेश पासवान, सुनील दुबे, राजन पांडेय, प्रियांशु गुप्ता, सचिन, शीतांशु, सुनील दुबे, सुजीत मिश्रा, रवि कनौजिया, प्रियांशु श्रीवास्तव रहे।



