Sonbhadra News : चुर्क में अतिक्रमणकारियों के घर पर नोटिस चस्पा, नपं जल्द अतिक्रमण के खिलाफ चलाएगा अभियान
चुर्क (सोनभद्र) । चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में अब जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इओ के साथ मिलकर नगर के सुंदरीकरण के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है ।
.jpg)
sonbhadra
10:29 PM, April 2, 2025
शान्तनु कुमार
चुर्क (सोनभद्र) । चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में अब जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेगा । नगर पंचायत अध्यक्ष ने इओ के साथ मिलकर नगर के सुंदरीकरण के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है । इसके लिए सबसे पहले अतिक्रमण को हटाया जाएगा । इसके लिए बुधवार को अतिक्रमण की जद में आये 113 लोगों के अतिक्रमण स्थानों पर नोटिस को चस्पा कर दिया गया है । नगर पंचायत की इस कार्यवाही से बाजार में हड़कम्प मचा हुआ है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा स्थानीय बाजार में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए दी गयी समयावधि में अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया । ताकि आए दिन होने वाले जाम की समस्या से आम लोगों को निजात मिल सके । जाम के झाम से अक्सर प्रशासन को भी जूझना पड़ता है। आपको बतादें कि सड़क के किनारे बने नाली एवं पक्की सड़क पर ठेला, गुमटी, चौकी, बांस-बल्ली आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे में अगर कोई घटना दुर्घटना होती है। तो प्रशासन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में नगर पंचायत चुर्क अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण-मुक्त कराने को लेकर पैमाइश कराकर सड़क की भूमि को रेखांकित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि समय पर अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क अतिक्रमण-मुक्त नहीं किया जाता है तो प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा और इस पर आने वाले खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूले जाएंगे ।
आपको बतादें कि लंबे समय से चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनी हुई है । अतिक्रमण के कारण कोई भी सुंदरीकरण का कार्य नहीं कराया जा पा रहा, ऐसे में यदि नगर को स्वच्छ व सुंदर रखने में नगरवासियों को भी सहयोग देना होगा ।