Sonbhadra News : भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ
विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में श्रीराम चरितमानस नवाह परायण विष्णु महायज्ञ प्रारम्भ

सोनभद्र
1:51 PM, March 1, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
विंढमगंज(सोनभद्र)। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार में बहने वाली मलिया नदी के तट पर स्थित महादेव मलेश्वर मंदिर के प्रांगण से आज श्री रामचरितमानस नवाह परायण महा विष्णु यज्ञ के लिए सुबह लगभग 9:00 बजे क्षेत्र के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में महिला व पुरुष सर पर कलश रखकर ध्वनि विस्तारक यंत्र पर जय श्री राम के जय घोष के साथ यज्ञ कर्ता श्री श्री 108 वेद मोहनदास ब्रह्मचारी जी के नेतृत्व में निकाल कर गांव में ही स्थित बाबा डीहवार पर पूजा अर्चन करते हुए सुखडा़ बांध पर पहुंचकर विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश में जल भरकर गांव के विभिन्न टोला व रास्तों से होते हुए मंदिर पर पहुंचकर यज्ञशाला में कलश की स्थापना की गई।
श्री श्री 108मनमोहन दास पापड़ि़या के शिष्य यज्ञकर्ता वेद मोहन दास ब्रह्मचारी जी ने बताया कि "सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यंतुमा कश्चित दु:ख भाग्य भवेत"। की कामना के साथ हरनाकछार ग्राम पंचायत में स्थित मलेश्वर महादेव मंदिर पर स्थानीय ग्रामीणों के आर्थिक, शारीरिक व मानसिक सहयोग से श्री रामचरितमानस नवाह परायण महा विष्णु यज्ञ कराया जा रहा है।
आज कलश यात्रा ध्वनि विस्तारक यंत्र पर जय श्री राम के नारों के साथ गांव में भ्रमण करने के साथ-साथ पंचांग पूजन पाठ प्रारंभ कर दिया गया है। इस यज्ञ का आगामी 9 मार्च को महाप्रसाद वितरण के साथ पूर्णाहूति होगी। पूरे यज्ञ के दौरान प्रतिदिन दूर-दूर से आए विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा 1:30 से शांम 5:00 बजे तक प्रवचन तथा रात्रि में 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रासलीला के साथ-साथ दर्शनार्थियों के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी पूर्व प्रधान यदुनाथ यादव, विनोद यादव, सुरेंद्र कुमार, सियाराम प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, रामचंद्र, देव कुमार, सियाराम गुप्ता, महेंद्र गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए लगे रहे।