Sonbhadra News : कल से प्रारम्भ होगा केवडिया बाबा मंदिर पर कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय वैदिक अनुष्ठान
कोरगी गांव में ऊँचे पहाड़ी पर स्थित केवडिया बाबा मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान की अवधि में उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़

प्रतीकात्मक फोटो
सोनभद्र
6:49 PM, May 1, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)।
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के कोरगी गांव में केवड़िया बाबा पहाड़ी पर स्थित मंदिर में नौ दिवसीय वैदिक अनुष्ठान शुक्रवार से प्रारंभ होगा।
मंदिर के सेवादार बिफन भगत एवं कैलाश भगत ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा कलश में कनहर, मलिया और लौवा नदी के संगम से जल भरकर गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
संयोजक मथुरा सिंह ने बताया कि संगम क्षेत्र में करीब साढ़े तीन सौ फुट ऊंची केवड़िया बाबा पहाड़ी पर स्थित निर्माणाधीन सत बहिनी माता मंदिर में नौ दिनों तक श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम, रामरक्षास्तोत्रम आदि पाठ सहित अन्य वैदिक अनुष्ठान किये जाएंगे। ग्यारह मई को हवन भंडारे के साथ अनुष्ठान का विसर्जन किया जाएगा।