Sonbhadra News : धान खरीद में लापरवाही नहीं होगी क्षम्य - भूपेश चौबे
सदर विधायक भूपेश चौबे ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी के कक्ष में धान खरीद से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान धान खरीद में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश....

sonbhadra
10:07 PM, December 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सदर विधायक भूपेश चौबे ने गुरुवार को अपर जिलाधिकारी के कक्ष में धान खरीद से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान धान खरीद में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशा की अनुरूप धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। क्रय केंद्रों पर किसानों को शासन की तरफ से अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। क्रय केंद्रों पर नियमित रूप से धान की खरीद की जाये, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़।
किसानों की तरफ से उत्पादित धान का क्रय समय से और उन्हें इसके लिए कही अन्यत्र भटकना न पड़े। उन्होने कहा कि क्रय केंद्रों पर समय से बोरे आदि सामग्री उपलब्ध करा दी जाये और क्रय केंद्रों पर किसानों को पीने के पानी आदि व्यवस्थाएं सुचारू ढंग सुनिश्चित करायी जाए।
इस मौके पर एडीएम वागीश कुमार शुक्ला, डिप्टी आरएमओ अमित चौधरी, जिला प्रबन्धक पीसीएफ रोहित गुप्ता, जिला प्रबन्धक पीसीयू रामकेश सरोज, एआर कॉपरेटीव देवेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।



