Sonbhadra News : गृह विज्ञान में गोल्ड मेडल पाकर नीतू ने बढ़ाया जिले का मान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 44वें दीक्षांत समारोह में सोनभद्र की मेधावी बेटी नीतू सिंह पटेल ने गृह विज्ञान में गोल्ड मेडल पाकर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं नीतू सिंह पटेल महात्मा गाँधी काशी....
गोल्ड मेडलिस्ट नीतू सिंह पटेल
sonbhadra
7:49 AM, December 21, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 44वें दीक्षांत समारोह में सोनभद्र की मेधावी बेटी नीतू सिंह पटेल ने गृह विज्ञान में गोल्ड मेडल पाकर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं नीतू सिंह पटेल महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ कैम्पस से होम साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली पहली छात्रा है। नीतू की सफलता पर परिवारिजन के साथ-साथ जनपदवासी भी गदगद है। शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में नीतू क़ो सम्मानित किया गया।
वहीं सोनभद्र के पन्नुगंज थाना क्षेत्र के बभनगवाँ निवासी मेधावी नीतू सिंह पटेल ने इसे मेहनत और लगन का परिणाम बताया साथ ही कहा कि माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से ही यह सम्भव हो पाया है।
बता दें कि विगत एक महीने पहले विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ था, जिनमें कुछ विद्यार्थी के रिजल्ट देर से आने पर उनके पदक व उपाधियां रह गई थी। जिन्हें अब दूसरे दीक्षांत समारोह के जरिए पदक व उपाधियां दी जा रही हैं। दूसरा दीक्षांत कार्यक्रम परिसर के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में हुआ। यहां मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 दुर्ग सिंह चौहान रहे। समारोह का आगाज करते हुए उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ की स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विद्यार्थियों को अपने माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करना चाहिए। बच्चों को माता से शिष्टाचार, गुरु से सदाचार एवं पिता से लोकाचार मिलता है।
प्रो0 सिंह ने कहा कि भारत का समग्र उन्नति की माध्यम शिक्षा ही है। हम देश को ऐसा बनाए कि लोग हमारे यहां आएं, न कि हमें बाहर जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि का सम्मान करना है तो अध्ययन करना होगा।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो0 आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानार्जन व मानवता का कल्याण है। ज्ञान, मानवता के खिलाफ नहीं होता। हमें खुद पर विश्वास करना चाहिए। हमें प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करना होगा।