Sonbhadra News : नवरात्रि की धूम-भगवा रंग से पटा पूरा इलाका
रामनवमी को लेकर समिति की आवश्यक बैठक में लिए गए अहम निर्णय

सोनभद्र
3:50 PM, April 1, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)।रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विंढमगंज बाजार का मुख्य सड़क झारखंड बॉर्डर से लेकर कोन मोड़ चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर भगवा झंडा से पूरा नगर का मुख्य मार्ग पटा हुआ है। रामनवमी समिति विंढमगंज के कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवा झंडा जिस पर भगवान श्री राम का चित्र बना हुआ है के अलावा लाइट और पतंगी से मुख्य मार्ग के एक ओर से दूसरे ओर तक भगवा पतंगी भी लगाया गया है। इसके लिए रामनवमी समिति विंढमगंज की बैठक आज पंचायत भवन सलैयाडीह पर समिति के अध्यक्ष ओम रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें रामनवमी समिति की तैयारी की समीक्षा की गई।
अध्यक्ष ओम रावत ने बताया कि रामनवमी के दिन भव्य झांकी निकाला जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे नगर में ध्वनि विस्तारित यंत्र से सुबह शाम भजन और श्री राम मंदिर पर प्रतिदिन शाम को विद्वान ब्राह्मण के द्वारा किए जा रहे प्रवचन का प्रसारण किया जा रहा है जिससे पूरा नगर का वातावरण भक्ति मय हो गया है। बैठक में लव कुश चंद्रवंशी, ओम प्रकाश यादव, हृदय, हर्षित चंद्रवंशी, उज्जवल केसरी, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, अभिषेक प्रताप सिंह, प्रेम कुशवाहा आदि लोग शामिल हुए।