Sonbhadra news : नैनो उर्वरक है किसानो का भविष्य
सोनभद्र के ब्लॉक राबर्टसगंज के ग्राम बहुआर में नैनो उर्वरक आधारित ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।

sonbhadra
3:18 PM, December 19, 2025
राकेश चौबे
* बहुआर मे ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला संपन्न
मारकुंडी सोनभद्र । आज जनपद सोनभद्र के ब्लॉक राबर्टसगंज के ग्राम बहुआर में नैनो उर्वरक आधारित ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग से प्राविधिक सहायक सुनीता पाल, इफको से एसएफए अवनीश कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान शकुंतला देवी उपस्थित रहे ।
प्राविधिक सहायक सुनीता पाल द्वारा रबी फसलों में उत्पादन वृद्धि, पीएम किसान निधि योजना एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होने ग्रामीणो की कृषि संबंधी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
इफको से अवनीश पांडेय ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के लाभ एवं प्रयोग विधि के बारे में बताया। अवनीश पांडेय ने बताया कि नैनो यूरिया प्लस में 20% नाइट्रोजन उपलब्ध है तथा गेहूं में पहली खुराक दानेदार यूरिया और दूसरी खुराक के रूप में नैनो यूरिया प्लस 5 मि.ली./लीटर पानी से 25–30 दिन के अंतराल पर दो छिड़काव करने चाहिए।
साथ ही गेहूं में नैनो डीएपी का प्रयोग 5 मि.ली./किग्रा बीज से बीज शोधन एवं 5 मि.ली./लीटर पानी से 1–2 छिड़काव करने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त जैव उर्वरक, सागरिका, नेचुरल पोटाश, जल-विलेय उर्वरक के संबंध मे भी विस्तृत जानकारी दी गई। किसान पाठशाला मे बीपैक्स सचिव विन्ध्याचल राम, प्राविधिक सहायक सुनीता पाल , एसएफए अवनीश पांडेय समेत बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।



