Sonbhadra News : नाबार्ड वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत बी. पैक्ट करमा पर किसान गोष्टी सम्पन्न
नाबार्ड वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत बी पैक्ट पर किसान गोष्टी का आयोजन 14/7/2025 को किया गया l जिसमें डी डी एम आंनद पाण्डेय मुख्यअथिति के रूप मे व वित्तीय सलाहकार रोहित कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

sonbhadra
6:04 PM, July 14, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय विकास खण्ड मे नाबार्ड वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत बी पैक्ट पर किसान गोष्टी का आयोजन 14/7/2025 को किया गया l जिसमें डी डी एम आंनद कुमार पाण्डेय मुख्यअथिति के रूप मे व वित्तीय सलाहकार रोहित कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे l इस दौरान उन्होंने किसानों को वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत बताया कि अपना पासवर्ड पिन ओटीपी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी को ऑनलाइन या फोन पर ना बताएं उन्होंने किसानों को बैंक से मिलने वाले जन धन योजना के तहत बचत खाता खोलने का लाभ बताते हुए कहा कि बैंक से ओवरड्राफ्ट लोन सुविधा एक लाख का दुर्घटना बीमा व ₹20000 जीवन बीमा की सुविधा है समस्त बचत बैंक खाता धारकों के लिए जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष है वह अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकता है जिसमें 18 वर्ष प्रवेश करने पर 42 रुपया से 210 रुपया प्रतिमाह तक योगदान करने पर आपको धन प्राप्त होगा इसी प्रकार 60 वर्ष की आयु से उपर 1000 से लेकर 5000 तक के पेंशन का आजीवन भुगतान ले सकते हैं उन्होंने बताया कि आप हर क्षेत्र से किसी अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा कर सकतें है सुकन्या समृद्धि अकाउंट को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से बैंक अथवा डाकघर में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है डिजिटल भुगतान करें सुरक्षित रहें।इस दौरान किसानों ने कहा कि हम किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शेयर जमा करने को कहा जाता है परन्तु इसका लाभ नहीं मिल पाता।हम किसानों को समय से डी ए पी खाद केन्द्र से पर प्राप्त नहीं हो पा रही है।इस पर नगेन्द्र शर्मा ब्रांच मैनेजर मीरजापुर डी सी सी बी ने बताया कि किसान को सोसायटी पर लिए गए लोन को तीन सौ पैसठ दिन के अंदर जमा करने पर किसान को तीन प्रतिशत ब्याज दर देना पड़ता है। पापी सोसायटी पर किसान को खाद की समस्याएं उत्पन्न होने पर सोसायटी अध्यक्ष राम सेवक सिंह मौर्य ने कहा कि आर साहब से बात की गई है की मशीन में अगुठा मृतक प्रवीण तिवारी का हटा कर मृतक आश्रित सतीश कुमार का कर दिया जाय परंतु तीन माह बीतने के बावजूद अभी तक आगुठा नहीं बदला गया।जिसके कारण किसानों को खाद नहीं मिल रही है।किसानों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी ।
आप को बता दें की पिछले पन्द्रह दिनों से करमा क्षेत्र के सोसायटी पर डी ए पी खाद न मिलने से किसानों मे आक्रोश ब्याप्त है वही एक दो जगह पर बीस बीस जीरो खाद किसी तरह से मिल रही है जबकि किसान को धान रोपाई मे डी ए पी खाद की जरूरत है वह नही मिल पा रही है l किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है की किसानों को समय से डी ए पी खाद मिल सके lइस मौके पर राम सेवक सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति केकरही,करमा,पंकज कुमार सिंह अध्यक्ष करमा संघ,सुधीर कुमार सिंह अध्यक्ष केकारही संघ,रबिन्द्र बहादुर सिंह,अमर नाथ मौर्या डायरेक्टर,द्वारका प्रसाद ,बालेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।