Sonbhadra News : हत्या का खुलासा, बेटे ने की थी पिता की हत्या
पिपरी थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ में बीते 25 अप्रैल को हुए एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, मृतक लालचंद यादव की हत्या उसके बड़े पुत्र सुभाष यादव ने ही की थी l

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बेटा
sonbhadra
2:14 PM, May 9, 2025
मनोज बर्मा ₹संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) l पिपरी थाना क्षेत्र के मुरलीगढ़ में बीते 25 अप्रैल को हुए एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, मृतक लालचंद यादव की हत्या उसके बड़े पुत्र सुभाष यादव ने ही की थी l पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक लालचंद यादव रेनू सागर से रिटायर होने के बाद पैतृक संपत्ति भी बेच दिया था इससे उसके पुत्र नाराज रहते थे l उसकी हत्या के एक दिन पूर्व उसका बड़ा लड़का मृतक के आवास पर आया था, 24 अप्रैल की रात में दोनों में किसी बात से विवाद हो गया जिससे आवेश में आकर उसके पुत्र सुभाष ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी और वहां से भाग गयाl शुक्रवार को पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर रेणुकूट रेलवे स्टेशन तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय भेज दिया हैl