Sonbhadra News : माह-ए-रमजान का आगाज, आज रखा जाएगा पहला रोजा
शनिवार की शाम चांद दिखने के साथ ही माह-ए-रमजान का आगाज हो गया। इसके साथ ही पहला रहमत का अशरा शुरू हो गया। आज पहला रोजा रखा जाएगा। रमजान का पहला रोजा सबसे छोटा व अंतिम रोजा सबसे बड़ा होगा...

नजर आया चाँद....
sonbhadra
6:23 AM, March 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शनिवार की शाम चांद दिखने के साथ ही माह-ए-रमजान का आगाज हो गया। इसके साथ ही पहला रहमत का अशरा शुरू हो गया। आज पहला रोजा रखा जाएगा। रमजान का पहला रोजा सबसे छोटा व अंतिम रोजा सबसे बड़ा होगा।
शनिवार को चांद देखने के साथ ही मुस्लिम बन्धुओं ने विशेष नमाज तरावीह अदा की गयी। जहां पुरुषों ने मस्जिद में जबकि महिलाओं ने घर पर तरावीह की नमाज अदा की। नमाज, कुरआन-ए-पाक की तिलावत, तस्बीह और दुआ का सिलसिला शुरू हो गया जो लगातार एक माह तक जारी रहेगा। रमजान को लेकर मुस्लिम बंधुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रमजान की शुरुआत के साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को मिलकर रमजान की मुबारकबाद दी, वहीं सोशल मीडिया पर रमजान की खास दुआ व बधाई के मैसेज शेयर किए गए।
आज से शुरु होने वाले रोजे की सहरी व इफ्तार की तैयारियों में लोग जुटे नजर आए। चांद दिखने के बाद सहरी की तैयारी ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी। नगर के मेन मार्केट, धर्मशाला चौक सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सहरी और इफ्तार के सामानों के लिए पहले से सजी दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। कहीं सेवईयां खरीदी जा रही थीं तो कहीं खजूर। सेवईयाें व खजूर की क्वालिटी को लेकर लोग संजीदा दिखे। अब यह रौनक पूरे एक माह तक बरकरार रहेगी।



