Sonbhadra news : विस्थापन पैकेज वितरण मे दलाल सुदखोर सक्रिय, विस्थापितों का हो रहा शोषण
कनहर बांध डूब क्षेत्र मे विस्थापितों के विस्थापन पैकेज दिलाने के नाम पर कई दर्जन दलाल व सुदखोर सक्रिय हो कर कनहर विस्थापितों का शोषण कर रहे है।

sonbhadra
7:58 AM, October 22, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार । कनहर बांध डूब क्षेत्र मे विस्थापितों के विस्थापन पैकेज दिलाने के नाम पर कई दर्जन दलाल व सुदखोर सक्रिय हो कर कनहर विस्थापितों का शोषण कर रहे है जिसमें कई तो ऐसे है जो अपने आप को विस्थापितों के प्रतिनिधि कहते है। अभी कुछ दिन पहले तहसील दिवस मे पैकेज वितरण मे अनियमितता का आरोप मे एक आवेदन विकास कुमार ने दिया, विकास ने आवेदन मे बताया कि हम सुंदरी गाँव के निवासी है हमे अभी तक पैकेज नही मिला है कई बार बेनिफिसरी बनने के बाद भी हमें पैकेज नही मिल पा रहा। अभी कुछ दिनों पहले पैकेज दिलवाने के नाम पर सुन्दरी निवासी ही एक व्यक्ति इकबाल नाम का हमारे पास आया और कहा कि आपको पैकेज लेने के लिए सुविधा शुल्क देना होगा, नही देगे तो इस बार भी पैकेज आपको नही मिल पायेगा, क्योंकि विभाग के पास पैसा कम है। अब सवाल उठता है कि इन्हें कैसे मालूम विभाग के पास पैसा है या नही।
इसी प्रकार कुछ ऐसे भी दलाल और सुदखोर सक्रिय बताये जाते है पैकेज दिलवाने के लिए विस्थापितों से सादे स्टाम्प पर साईन यह कह कर लगवा लेते है कि अभी आपको पैकेज वितरण मे 20-30 हजार लग रहा है मिलने पर दुगुना ले लेगे| गरीब जनता विस्थापित जल्द विस्थापन पैकेज मिले के आस मे सादे स्टाम्प पर साईन कर सुदखोर दलाल के जाल मे फंस कर अपना पैसा गवा दे रही, और जब पैसा ही समाप्त हो जा रहा है तो, दिये गये पुनर्वास कालोनी मे आवासीय प्लाट मे मकान कैसे बनाये। सुदखोरो की उम्र 70 वर्ष से अधिक होने के कारण प्रशासन भी कार्यवाही नही करती| ग्रामीणों ने ऐसे लोगों को चिंहित कर कार्यवाही करवाने की मांग किया है।