Sonbhadra News : शहजाद साहब इंटर कॉलेज एवं संगम इंटर कॉलेज रामगढ़ में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन
छात्र व छात्राओं, व्यापारी, जनसामान्य को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन कर जागरूक किया गया आपातकालीन स्थिति, ब्लैक आउट, हवाई हमले में कैसे बचाव किया जाये इसके बारे में जानकारी दी गई ।

मॉक ड्रिल को लेकर बच्चों को प्रशिक्षण देते पुलिस की टीम
sonbhadra
2:20 PM, May 7, 2025
अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)
★ सुरक्षा उपाय के बारे में आम जन मानस को किया गया जागरूक
रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के कस्बा रामगढ़ में छात्र व छात्राओं, व्यापारी, जनसामान्य को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन कर जागरूक किया गया आपातकालीन स्थिति, ब्लैक आउट, हवाई हमले में कैसे बचाव किया जाये इसके बारे में जानकारी दी गई । सीओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी तरह की आपातकालीन स्थिति से बचाव के लिए यह मांक ड्रिल आयोजित किया जा रहा इससे घबराये नहीं किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति हवाई हमले में घर में सबसे सेफ जगह पर, मजबूत कमरे में दीवार के सहारे छुप जाये घर की लाईटें, खिड़कियां दरवाजे आदि बंद कर दें जिससे कि आपातकालीन स्थिति से बचाव हो सके घर में प्राथमिक उपचार किट रखें अफवाहोपर ध्यान न दें किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह मांक ड्रिल किया जा रहा है । इस मौके पर थाना प्रभारी पन्नूगंज दिनेश प्रकाश पांडेय, बीडीओ चतरा दिनेश कुमार मिश्र,पीएचसी प्रभारी डॉक्टर शुभम तिवारी, डॉ यशवर्धन विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।