Sonbhadra news : श्रमदान और सहयोग से समाजसेवियों ने दिखाया नाकाम सरकारी प्रयासों को आईना
कसहवा घाट की क्षतिग्रस्त पटिया को स्थानीय समाज सेवियों और विद्यार्थियों ने सेवा और श्रमदान से मरम्मत कर नाकामी सरकारी प्रयासों को आईना दिखाने का कार्य किया है।

फोटो : कसहवा घाट की क्षतिग्रस्त पटिया
sonbhadra
3:53 PM, March 5, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । गुरमा क्षेत्र की बड़ी आबादी, जिला कारागार और कई विद्यालयों के विद्यार्थियों और राहगीरों को निकटतम मार्ग से जोड़ने वाले 'कसहवा घाट' की क्षतिग्रस्त पटिया को स्थानीय समाज सेवियों और विद्यार्थियों ने सेवा और श्रमदान से मरम्मत कर नाकामी सरकारी प्रयासों को आईना दिखाने का कार्य किया है। विगत कई दिनों से कसहवा घाट की कई पटिया और रेलिंग टूट कर नदी में गिर गई थीं जिससे राहगीरों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और देश के नौनिहाल छोटे बच्चे भी कई बार नदी में गिर कर चोटिल हो चुके थे। बार-बार ध्यान दिलाए जाने पर भी संबंधितों द्वारा इस समस्या के प्रति पूरी तरह उदासीन रहने पर समाजसेवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव, इंद्रजीत, श्याम कुमार, लवकुश तथा संदीप, किशन कन्हैया, गोविंद, रिशु, मुकेश यादव, हिमांशु गिरि आदि विद्यार्थियों ने अपने अथक प्रयासों से टूटी हुई पटिया के स्थान पर दूसरी पटिया लगाकर रास्ते को आवागमन के योग्य बना दिया। इस कार्य में जय ज्योति इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार राय और परिचारक मुन्ना यादव और रामचंद्र भी उपस्थित रहे और श्रमदान किया। यद्यपि अभी भी इस मार्ग पर कई पटिया टूटी हुई हैं जिसके लिए लोगों ने जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है। इस बारे में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान ऊधम सिंह यादव ने बताया कि पहले भी इस घाट की मरम्मत के प्रयास किए गए हैं लेकिन घाघर बैराज से बरसात में पानी छोड़े जाने पर पटिया बह जाती है इसलिए इस पर मजबूत निर्माण कार्य कराए जाने की आवश्यकता है इसके लिए शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर भेजने का कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा अनुमति मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।