Sonbhadra News : बंधी में डूबने से अधेड़ की मौत, पुलिस मौके पर पहुँची
विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव की घटना

सोनभद्र
10:26 PM, July 24, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार में एक व्यक्ति की बंधी में डूबने से मौत हो गई।
ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश कुमार यादव ने बताया कि फुलवार निवासी सुदेश्वर पुत्र राम वृक्ष उम्र लगभग 45 वर्ष रात्रि को लगभग 10:00 बजे अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित घघिया बंधी मे लगा हुआ वाल को खोलते समय पैर फिसल जाने के कारण बंधी में डूब गया। घर परिवार के लोगो ने पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी किया गया लेकिन पता नहीं चल पाया तब सुबह मे पास पड़ोस के लोग ने देखा कि घघिया बंधी में एक व्यक्ति गिरा पड़ा है ।इस खबर को सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया तत्पश्चात उसकी पहचान फुलवार निवासी सुदेश्वर पुत्र रामवृक्ष के रुप में हुई।
सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भिजवा दिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।