Sonbhadra News : साड़ी, चूड़ी और कंगन से खनका तीज का बाजार
अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर महिलाएं हरतालिका तीज व्रत की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बाजारों में सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा सहित सुहाग से जुड़े सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ने लगी है। मंगलवार को...

तीज व्रत के लिए पूजन सामग्री की खरीदारी करती महिलाएं....
sonbhadra
9:43 AM, August 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर महिलाएं हरतालिका तीज व्रत की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बाजारों में सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा सहित सुहाग से जुड़े सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ने लगी है। मंगलवार को सुहागिनें भगवान शिव और पार्वती की आराधना कर पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी।
हरितालिका तीज पर बाजार गुलजार -
तीज व्रत को लेकर लोग कई दिन से तैयारियों में जुटे हैं। पर्व के दौरान नए वस्त्र को पहनने की परंपरा है। ऐसे में कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिख रही है। खासकर श्रृंगार एवं महिला सौंदर्य प्रसाधन के दुकानों पर विशेष भीड़ देखी जा रही है। महिलाओं का पर्व हरियाली तीज को लेकर बाजार में रौनक दिख रही है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों से भी साड़ियों की जमकर खरीदारी हो रही है। हरियाली तीज व्रत में एक दिन बेचे होने के कारण साड़ियों के साथ पूजन सामग्रियों की खरीदारी भी खूब हो रही है। पूजन सामग्रियों के दुकानों के अलावा फुटपाथ पर दान की सामग्री और डलिया की दुकानें सज चुकी हैं। महिलाएं अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रही हैं। रविवार सुबह से शुरू हुआ खरीदारी का सिलसिला दिनभर चलता रहा। कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण आदि की दुकानों पर ज्यादातर महिलाएं खरीदारी में मशगूल रहीं।
मेंहदी लगवाने के लिए एडवांस बुकिंग -
हरियाली तीज पर सजने संवरने के बाद महिलाएं मेहंदी भी लगवा रही है। मेहंदी लगवाने के लिए शहर के कई पार्लर में महिलाओं ने एडवांस बुकिंग भी करा रखी है। ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने बताया कि शनिवार को भी कई महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। रविवार के लिए भी बुकिंग पहले से ही हो गई है। इस बार महिलाएं बार थ्रीडी मेहंदी, मोर मेहंदी, महाराजा मेहंदी, इंडो अरबी, बैक साइड मेहंदी, ब्रेसलेट मेहंदी आदि तमाम तरह की मेहंदी लगवा रही है। वहीं नाखूनों पर नेल आर्ट भी महिलाएं करा रही है, जिसमें हरे रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मंगलवार को अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखेंगी सुहागिने -
आचार्य शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि "मंगलवार को हरतालिका तीज मनाया जाएगा। तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं रखेंगी। उन्होंने बताया कि हरितालिका तीज पर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा की जाती हैं। सुहागिन महिलाएं 24 घंटा निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।"