Sonbhadra News : जिले में कई इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर
पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कई इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिए ।
sonbhadra
10:15 AM, April 12, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कई इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिए । देर रात हुए ट्रांसफर में घोरावल के इंस्पेक्टर कमलेश पाल को बभनी थाने की जिम्मेदारी दी गयी है । इसी प्रकार एसओजी प्रभारी रहे रामस्वरूप वर्मा को घोरावल की जिम्मेदारी दी गयी । जबकि सर्विलांस सेल में तैनात रहे नागेश सिंह को पिपरी थाने की जिम्मेदारी दी गयी है । नि0अ0 थाना राबर्ट्सगंज में तैनात इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल को विंढमगंज थाना प्रभारी बनाया गया है । प्रभारी साइबर थाने मेब तैनात राजेश कुमार सिंह करमा थाने की जिम्मेदारी दी गयी है।बभनी थाना प्रभारी सदानन्द राय को प्रभारी साइबर थाने की जिम्मेदारी मिली है । जबकि बृजेश सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी/सर्विलांस की जिम्मेदारी दी गयी है ।