Sonbhadra News : सोनभद्र में आयोजित मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन, सोनभद्र की टीम 90 अंक के साथ रहा अव्वल
सोनभद्र में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित वाराणसी ज़ोन स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा किया गया।

sonbhadra
9:41 PM, September 9, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । जनपद सोनभद्र में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित वाराणसी ज़ोन स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ. चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर तथा प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण, खेलप्रेमी एवं प्रतिभागी खिलाड़ीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले 10 जनपदों को प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया गया था। जिनमें से निम्नलिखित 9 जनपदों की टीमों (सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, आज़मगढ़, बलिया, मऊ) ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा जनपद वाराणसी की टीम अपरिहार्य कारणवश प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकी।खेल भावना, अनुशासन और भ्रातृत्व का अद्भुत उदाहरण प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने सभी प्रतिभागी पुलिसकर्मियों एवं खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि:मलखम्भ जैसी पारंपरिक एवं शारीरिक दक्षता बढ़ाने वाली विधा में पुलिसकर्मियों की भागीदारी न केवल उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि यह बल में खेल भावना, अनुशासन एवं टीम भावना को भी सुदृढ़ करती है। खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सच्ची खेल भावना,भ्रातृत्व स्नेह, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं अनुशासन का परिचय दिया। विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कौशल एवं संतुलन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में सामूहिक टीम में जनपद सोनभद्र नें 90 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जनपद मीरजापुर नें 29 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.आयोजित प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र से मु0आ0 सत्य प्रकाश यादव व आरक्षी सूरज यादव नें 20 में 17-17 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी रहे जिन्हें संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्रदान किया गया। समस्त टीमों में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के फलस्वरूप चल बैजन्ती शील्ड जनपद सोनभद्र को प्रदान की गयी।