Sonbhadra News : रासलीला के आठवें दिन माखन चोरी का हुआ मंचन
खेल मैदान वैनी में चल रहे आठवें शतचंडी महायज्ञ रामकथा में प्रतिदिन रात्रि को चल रहें रासलीला में रविवार को मथुरा वृंदावन से चलकर आयें कलाकारों द्वारा माखन चोरी का मंचन किया गया ।

sonbhadra
7:20 PM, March 10, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । खेल मैदान वैनी में चल रहे आठवें शतचंडी महायज्ञ रामकथा में प्रतिदिन रात्रि को चल रहें रासलीला में रविवार को मथुरा वृंदावन से चलकर आयें कलाकारों द्वारा माखन चोरी का मंचन किया गया । जहां लीला देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए लीला में श्री कृष्ण अपने मित्रों के साथ गोपियों के अलावा बृजवासी के घर घर जाकर माखन चोरी किये मटका फोड़ दिए जिसको देखकर बृजवासी गोपियों ने कृष्ण सहित उनके मित्रों को डंडे लेकर दोडा़या और मईया यशोदा से शिकायत भी किया वहीं इस दौरान लीला देख रहे दर्शको में भी श्री कृष्ण द्वारा प्रसाद के रूप में दही माखन वितरित किया गया लीला के पुर्व श्री कृष्ण राधा कि अनुपम छटा कि भव्य आरती कि गयी इस मौके पर आलोक सिंह ,अमरेश पटेल, सर्वजीत सिंह महेंद्र प्रताप सिंह संतोष सिंह, परमानंद पटेल, धीरेन्द्र,मुरारी सिंह , संजय सिंह, राजेश,अनुपम पटेल, रामकुवर, अनील केशरी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे