Sonbhadra News : मारकुंडी नयी घाटी में लोड अनियंत्रित ट्रक पलटी, बड़ी दुर्घटना से बची
मारकुंडी नयी घाटी मुख्य राज मार्ग स्थित क्लोरीन गैस लोड अनियंत्रित होकर कर पलट गई । चालक खलासी सुरक्षित बचने के साथ बड़ी हादसा होने से सभी बच गये।

sonbhadra
11:27 PM, July 15, 2025
राकेश चौबे
गुरमा (सोनभद्र) । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी नयी घाटी मुख्य राज मार्ग स्थित क्लोरीन गैस लोड अनियंत्रित होकर कर पलट गई । चालक खलासी सुरक्षित बचने के साथ बड़ी हादसा होने से सभी बच गये।
प्राप्त समाचार अनुसार मंगलवार रेनुकूट से क्लोरीन गैस 25 टन ट्रक लोड कर राजस्थान भीवाड़ी जिला जा रही थी। इसी दौरान मारकुंडी घाटी चढ़ते समय मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गई।संयोग अच्छा था कि वाहन पलटते समय कोई गैस सिलेंडर लिकेज नहीं हुआ।जो वाहन चालक के साथ सभी सुरक्षित बच गए।
मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और हिंडालको के सम्बंधित कर्मचारियों ने क्लोरीन गैस के टनल व वाहन को मार्ग से हटवा कर यातायात को सुचारु रुप से बहाल किया।