Sonbhadra News : एलआईसी ने विश्व रिकॉर्ड बनाने पर सहयोगी अभिकर्ताओं को किया सम्मानित
आज भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय राबर्ट्सगंज में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक दिन में सर्वाधिक बीमा पॉलिसी बेचने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर सहयोगी अभिकर्ताओं को.

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए गए अभिकर्तागण....
sonbhadra
10:51 PM, August 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय राबर्ट्सगंज में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक दिन में सर्वाधिक बीमा पॉलिसी बेचने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर सहयोगी अभिकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि भारत की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी, LIC ने एक ही दिन में सबसे ज़्यादा जीवन बीमा पॉलिसी बेचने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा लिया है। यह उपलब्धि 20 जनवरी, 2025 को हासिल हुई, जब LIC एजेंटों ने सामूहिक रूप से 5.8 लाख से ज़्यादा पॉलिसी जारी कीं। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को एक ही दिन में सबसे ज़्यादा जीवन बीमा पॉलिसियाँ बेचने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है। 20 जनवरी, 2025 को LIC ने अपने विशाल एजेंट नेटवर्क के माध्यम से देश भर में 588,107 जीवन बीमा पॉलिसियाँ बेचीं, जिससे 24 घंटे की अवधि में जीवन बीमा बिक्री में एक वैश्विक मानक स्थापित हुआ।
इस दौरान शाखा प्रबंधक डॉ0 एस0के0 सिंह, विकास अधिकारी एस0सी0 यादव, अध्यक्ष क्लब अभिकर्ता रामेश्वर नाथ, वकील अहमद, मुन्ना सिंह यादव, विवेकानंद मौर्य, विजय कुमार सिंह, राम नरेश, अनिल कुमार वर्मा, श्यामलाल यादव, रमाकांत, नंदलाल, अंकित कुमार, ओमप्रकाश मौर्य, दिनेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे!