Sonbhadra News :डाला नगर पंचायत में खेल मैदान की मांग को लेकर चेयरमैन को सौंपा पत्रक
स्थानीय युवकों द्वारा डाला चेयरमैन से मुलाकात कर नगर पंचायत क्षेत्र में खेल मैदान को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया । सोमवार को स्थानीय युवाओं ने नगर पंचायत डाला बाजार की अध्यक्षा फुलवंती कुमारी को खेल म

sonbhadra
10:02 PM, June 9, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)–स्थानीय युवकों द्वारा डाला चेयरमैन से मुलाकात कर नगर पंचायत क्षेत्र में खेल मैदान को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया ।सोमवार को स्थानीय युवाओं ने नगर पंचायत डाला बाजार की अध्यक्षा फुलवंती कुमारी को खेल मैदान उपलब्ध कराने को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए अवगत कराया गया कि हम सभी नगर क्षेत्र के निवासी हैं । यहां की स्थानीय एक गंभीर व चिंताजनक समस्या को लेकर नगर/ जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि यहां नवसृजित नगर पंचायत बन जाने के बाद भी नगर में कई सुविधाओं का अभाव आज भी है जिसमें मुख्य रूप से बच्चों युवाओं को खेलने के लिए खेल मैदान की सुविधा आज भी नहीं मिल पाई है बच्चों युवा आदि खेल मैदान के अभाव में खेल नहीं पा रहे हैं । कुछ युवा मजबूरन सड़क पर खेलते है जो दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं ।खेल मैदान की सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों का ध्यान क्रिकेट फुटबॉल आदि खेल खेलने के वजाय मोबाइल व नशे के प्रति तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसका करण नगर में खेल का मैदान न होना है ।नगर क्षेत्र में खेल मैदान उपलब्ध कराने को लेकर चेयरमैन को मांग पत्र सौंपने युवाओं में निर्मल ,अनमोल सिंह, आयुष ,प्रदीप ,वीरेंद्र,हर्ष ,आसिफ शाहबाज ,विनय आदि मौजूद रहे ।