Sonbhadra News : रेलवे प्रशासन की बड़ी चूक, हजारों श्रद्धालुओं के स्टेशन पहुंचने पर मिली ट्रेन कैंसिल की सूचना
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद यूपी में सभी रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है । लेकिन सोनभद्र रेलवे स्टेशन साहित चोपन रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है ।

चोपन स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते श्रद्धालु
sonbhadra
9:52 PM, February 16, 2025
आनंद चौबे/घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
★ दिल्ली रेलवे हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं लिया रेलवे
★ रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते महिलाओं व बच्चों को स्टेशन पर गुजारनी होगी रात
★ सुरक्षा के भी नहीं है व्यापक इंतजाम
सोनभद्र/चोपन । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद यूपी में सभी रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है । लेकिन सोनभद्र रेलवे स्टेशन साहित चोपन रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है । सोनभद्र से होकर प्रयागराज की तरफ जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को सिर्फ सप्ताह में तीन दिन ही चलाया जा रहा है बाकी शेष 4 दिन कैंसिल कर दिया गया है । लेकिन रेलवे प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि वह लोगों को यह बताने में नाकाम रहा कि ट्रेन सप्ताह में किस दिन चलेगी। जिसका नतीजा यह रहा कि सोनभद्र रेलवे स्टेशन सहित चोपन में भी बड़ी संख्या में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए । स्टेशन पर पहुंचने के बाद लोगों पता चला कि आज त्रिवेणी एक्सप्रेस कैंसिल है । अब उनके सामने सबसे बड़ी परेशानी यह खड़ी हो गयी कि वह आखिर क्या करें, प्रयागराज जाएं या फिर स्टेशन पर इंतजार करें । रावर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची कई महिलाओं का कहना है कि वे रात में घर भी नहीं लौट सकती क्योंकि उनके पास कोई संसाधन नहीं है । ऐसे में उन्हें आज रात स्टेशन पर ही गुजारना होगा । वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि शाम तक मोबाइल पर ट्रेन चलने की सूचना मिल रही थी लेकिन स्टेशन पर आने के बाद जानकारी हुई कि आज त्रिवेणी कैंसिल है ।
वहीं चोपन में भी यही हाल देखने को मिला । स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि रेलवे प्रशासन की चूक के चलते हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही । स्टेशन के अलावा चोपन बस स्टैंड पर भी भारी भीड़ देखने को मिली । कई श्रद्धालु बस से प्रयागराज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं । उनका कहना हैं कि जब निकलने हैं तो जाएंगे जरूर ।
लेकिन कुल मिलाकर रेलवे प्रशासन दिल्ली हादसे के बाद भी सबक नहीं लिया और क्राउड मैनेजमेंट में फेल नजर आया ।