Sonbhadra News : कृष्ण रासलीला मंचन कल से
कृष्ण रासलीला मंचन चोपन क्षेत्र के बैरियर पर आयोजित होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन 11 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।

sonbhadra
10:20 PM, January 10, 2026
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत करने वाला भव्य कृष्ण रासलीला मंचन चोपन क्षेत्र के बैरियर पर आयोजित होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन 11 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।
आयोजन स्थल सोन नदी के तट पर स्थित रामलीला मैदान (बैरियर), चोपन, सोनभद्र को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। रासलीला मंचन में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, रासलीला, गोपियों संग नृत्य तथा भक्तिरस से ओतप्रोत प्रसंगों का सजीव और मनोहारी चित्रण किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आध्यात्मिक आनंद के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को समझने का अनुपम अवसर प्रदान करेगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित पहुंचकर भव्य कृष्ण रासलीला मंचन का पुण्य लाभ प्राप्त करें।



