Sonbhadra News : शतचंडी महायज्ञ रामकथा में निकली कलश यात्रा
विकास खंड नगवा के वैनी में शतचंडी महायज्ञ रामकथा की शुरुआत रविवार को कलशयात्रा के साथ हुई ।

sonbhadra
7:11 PM, March 2, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
◆ राधा कृष्ण की झांकी रहीं आकर्षक का केन्द्र
वैनी (सोनभद्र) । विकास खंड नगवा के वैनी में शतचंडी महायज्ञ रामकथा की शुरुआत रविवार को कलशयात्रा के साथ हुई । कलश यात्रा राम सरोवर तालाब खलीयारी से होते हुए रायपुर, बलीयारी, कोहरवल, दुबेपुर, वैनी बाजार होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची कलशयात्रा में हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु कलश लेकर शामिल रहीं और राधा कृष्ण झांकी आकर्षक का केन्द्र रही इस दौरान राधा कृष्ण जी भक्तों में झुमे नाचे यज्ञ समिति के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने बताया कि 3 मार्च से 11 मार्च तक शतचंडी महायज्ञ में 3बजे से 7.00 बजे तक पंडित दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी द्वारा राम कथा कहां जाएगा एवं रात्रि में मथुरा से आए हुए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया है 12 मार्च को 101 कन्याओं कि सामूहिक विवाह एवं विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, मुरारी पटेल, देवी सिंह, संजय सिंह, मनोज जायसवाल, परमानंद पटेल श्याम सुंदर हिरेश , धीरेन्द्र पटेल विनय राजेश,राम कुंवर सहित हजारों कि संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे