Sonbhadra News : नवजात के लिए 'काल' बना निजी अस्पताल, परिजनों ने जमकर काटा बवाल
जिले में निजी हॉस्पिटलों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला जिला मुख्यालय स्थित एक निजी हॉस्पिटल का है जहाँ इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाते ही नवजात ने दम तोड़ दिया.....

निजी हॉस्पिटल के बाहर परिजनों को समझती पुलिस.....
sonbhadra
7:46 PM, November 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में निजी हॉस्पिटलों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला जिला मुख्यालय स्थित एक निजी हॉस्पिटल का है जहाँ इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाते ही नवजात ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने नवजात के शव के अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने हॉस्पिटल के चिकित्सक सहित स्टाप पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया। वहीं सीएमओ ने कमेटी गठित कर जाँच की बात कही है।
इंजेक्शन लगाते ही नवजात ने तोड़ा दम -
मृतक के पिता जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी सुनील ने बताया कि 30 अक्टूबर को सीएचसी चोपन में उसकी पत्नी अंजन कुमारी की डिलीवरी हुई थी, नवजात शिशु की तबीयत अचानक बिगड़ने पर 31 अक्टूबर की रात उसे राजकीय बाल चिकित्सालय, लोढ़ी ले जाया गया, लेकिन वहां बेड खाली न होने का हवाला देते हुए भर्ती करने से मना कर दिया गया और वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित फ्लाईओवर के नीचे स्थित दी अपोलो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का नाम सुझाया गया। वहां उसे एक स्कॉर्पियो से पहुंचाया गया जिसका किराया 500 लेने के साथ ही उपचार के लिए दो किश्तों में 13 हजार लिए गए। आज सुबह इंजेक्शन लगाते ही नवजात शिशु ने दम तोड़ दिया।
हॉस्पिटल प्रशासन पर लगाया बरगलाने का आरोप -
वहीं परिजनों का दावा है कि उन्हें बच्चे की हालत में सुधार की जानकारी दी जाती रही। बच्चे को बार-बार देखने के प्रयास पर भी आपत्ति जताई जाती रही। आरोप है कि उपचार पर ध्यान न दिए जाने के कारण रविवार की रात बच्चे की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। इलाज में लापरवाही के साथ अत्यधिक पैसे वसूलने का भी आरोप परिवार ने लगाया। परिजनों ने अस्पताल के संचालक डॉ0 सौरभ सिंह और पांच अन्य स्टाफ ने गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया।
वहीं हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ0 सौरभ सिंह ने पुरे मामले पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया।.
पुलिस ने परिजनों को समझाया -
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने उन्हें समझाकर शांत कराया। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। परिवार वालों का आरोप है कि स्वास्थ्य महकमे को भी इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
क्या बोले जिम्मेदार -
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0पी0के0 राय ने बताया कि "घटना संज्ञान में है। कमेटी गठित कर घटना की जाँच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। "



