Sonbhadra news : पीड़ित को बकाया रुपया मांगना बड़ा महंगा, खेत जोताई इनकार करने पर आरोपियों ने की पिटाई
ट्रैक्टर से खेत जोताई का पुराना बकाया रुपया नहीं दिए जाने के बावजूद दुबारा खेत जोताई कराने के लिए दबाव बनाने को लेकर विवाद में मारपीट हो गई।

sonbhadra
11:03 AM, November 11, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) थाना चोपन के मालोघाट क्षेत्र मे बीते दिन ट्रैक्टर से खेत जोताई का पुराना बकाया रुपया नहीं दिए जाने के बावजूद दुबारा खेत जोताई कराने के लिए दबाव बनाने को लेकर विवाद में मारपीट ,पीड़ित ने महिला पुरुष सहित 6 लोगों पर लाठी डंडा आदि से मारपीट कर घायल किए जाने का आरोप लगाया है ।
थाना चोपन के पनारी गांव के मालोघाट क्षेत्र निवासी पीड़ित मंगरू पुत्र रामधारी ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मालोघाट स्थित टोल प्लाजा की तरफ से जा रहे थे हाइवे किनारे मेरे गांव के पुरुष व महिला सहित कुल 6 की संख्या में मौजूद लोगों ने मेरे ऊपर लाठी डंडों आदि से हमला कर दिए । मारपीट के विवाद के संबंध में पीड़ित ने बताया कि हमला करने वालों ने कुछ दिन पहले जमीन की जोत कोड़ ट्रैक्टर द्वारा हमसे कराया गया था जिसका 3200 रुपया पुराना बाकी रह गया था दुबारा ट्रैक्टर से खेत जोतने के लिए आरोपियों द्वारा हमें दबाव बनाया जाने लगा मेरे द्वारा पुराना बकाया मिल जाने पर ही जोताई के लिए बोला गया जिससे नाराज होकर महिला पुरुष सहित कुल 6 लोगों ने मिलकर लाठी डंडों आदि से मेरे पर हमला कर दिए जिससे मैं घायल हो गया । मौके पर जुटे राहगीरों ने बीच बचाव कर डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इलाज करने के लिए चले गए ।
जिसको लेकर पीड़ित ने महिला पुरुष सहित नामदज 6 लोगों के खिलाफ चोपन थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
इस संबंध में थाना प्रभारी चोपन ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है । संज्ञान में आने पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी ।



