Sonbhadra news : अधिक मूल्य पर खाद बेजे का वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुची जांच
जांच टीम के द्वारा मौके पर किसी के न मिलने की स्थिति में दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया, साथ ही दुकानदार को नोटिस दिया गया

sonbhadra
5:14 PM, August 20, 2025
जय नाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर सोनभद्र । स्थानीय बाजार में एक दुकान से अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए बुधवार को मौके पर जांच टीम पहुंची और जांच टीम के द्वारा मौके पर किसी के न मिलने की स्थिति में दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया, साथ ही दुकानदार को नोटिस दिया गया कि मामले में स्पष्टीकरण दे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
जिले में खाद की किल्लत को देखते हुए एक तरफ किसान परेशान है वहीं दूसरी तरफ जिले में खाद की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया और इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो किसी के द्वारा बनाकर वायरल किया गया जिसको देखते हुए आज संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई , दुकान और गोदाम को बंद कर दुकान मालिक मौके से गायब था जिसको देखते हुए टीम के द्वारा दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया, मौके पर पहुंची जांच टीम में एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी, कृषि अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी टीम के साथ शामिल थे वहीं एसडीएम सदर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें ऊंचे दर पर यूरिया को बेचा जा रहा था जिसको संज्ञान लेते हुए जब यहां पर टीम पहुंची तो दुकानदार दुकान बंद कर फरार है और यहां पर एक पर्ची भी चस्पा की गई है जिसमें 3 दिन के लिए दुकान बंद करने की बात की गई है वहीं दुकान और गोदाम को सील करके दुकानदार को नोटिस दिया गया है , मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।